सालों के बाद पोस्ट डालना जैसे परिपाटी सी बन गई है। पता नहीं लिखने के प्रति उत्साह की कमी है, काम की व्यस्तता है, या और कुछ - लेकिन हो ऐसा ही रहा है। आगे के लिये विषयों की कमी न रहे इसलिये कुछ विषयों की ही सूची बना कर पोस्ट कर दे रहा हूँ।
- मेरे सहज योगी बनने और बने रहने अपने व्यक्तिगत कारण
- प्रेम के बारे में अपनी तरुण बेटी के पूछने पर मैने क्या बताया
- घर बनवाने के समय में मैने क्या सीखा - निर्माण ही नहीं, अभियांत्रिकी और जीवन के बारे में भी
It has become almost a tradition to have a gap of years between posts. I don't know if it is a lack of enthusiasm towards writing, being busy in work and tasks, or something else - but this is the reality. So that dearth of subjects is not a hurdle, I am making a post of future topics itself.
- My personal reasons for becoming and remaining a Sahaja Yogi
- What did I tell my teenage daughter when she asked about love.
- What did I learn during house construction - not just construction but general engineering and life concepts