मंगलवार, 15 सितंबर 2020

अगली पीढ़ी / The Next Generation

आठ साल कहाँ पंख लगा कर उड़ गये - पता ही नहीं चला।  हर बार जब कुछ लिखने का सोचा - कुछ और ज़रूरी काम या थकान (या आलस) ने उसे आगे बढ़ा दिया। और अब नई पीढ़ी सामने खड़ी है।

मेरी जिस बेटी से इस ब्लॉग की कुछ पोस्ट से आप लोग परिचित होंगे - आज उसने अपना ब्लॉग बनाया है - https://saumyarants.blogspot.com/

मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएँ सदा तुम्हारे साथ हैं बिट्टू। ईश्वर से प्रार्थना है कि जितना मै दे पाया - तुम उससे अधिक विश्व को देना।


Eight years have gone by in a blink.  Whenever thought of writing something - something more important came up or was too tired (or too lazy) and it got postponed.  And now the new generation is up.

My daughter that I have mentioned in some of my posts now has her own blog - https://saumyarants.blogspot.com/

My blessings and best wishes dear daughter.  I pray to the Almighty that you give more to the world than I have been able to give.