सौम्या अब ५ साल की हो चुकी है और किसी भी पिता की तरह मेरे पास भी उसके किस्सों की भरमार होती जा रही है।
कुछ दिन पहले की बात है।
रात को सब बत्तियाँ बंद - “चलो सौम्या सो जाओ”
कुछ ही देर बाद - “बू ऽ ऽ हू ऽ ऽ ऽ हू ऽ ऽ ऽ ऽ”
“अरे सौम्या क्या हुआ - क्यों रो रही हो”
“मैने होमवर्क नहीं किया - ऊँ ऽ ऽ ऽ हू ऽ ऽ ऽ हू ऽ ऽ ऽ ऽ”
“अरे ये कैसे हो सकता है - सारी शाम तो तुम होमवर्क ले कर बैठी थीं - इतना तो तुम्हें होमवर्क भी नहीं मिलता है”
“नहीं ऽ ऽ - मेरा छूट गया है - हू ऽ ऽ ऽ हू ऽ ऽ ऽ ऽ”
तो मम्मी (सौम्या की) उठीं - सारा बस्ता छाना
“लो देख लो सौम्या - किसी कॉपी में कुछ नहीं बचा है”
“हा हा हा हा ऽ ऽ हा ऽ ऽ हा ऽ ऽ”
“सौम्या - तुम्हें क्या हो गया है - अब इतनी भयानक तरह से हँस क्यों रही हो”
“मै पागल हो गयी हूँ - हा हा ऽ ऽ हा ऽ ऽ हा ऽ ऽ हा हा”
हँसी गूँजती रही और मै और मेरी पत्नी एक दूसरे का मुँह ताकते रह गये
Saumya is now 5 years old and like any proud father, the number of childhood anecdotes are increasing regularly.
A few days ago.
It is night - past sleeptime - all lights out - “come on Saumya - go to sleep”
A few minutes later - “Boooo ....... Hoooooo ........ Hoooooo.........”
“What is it Saumya? Why are you suddenly crying?”
“I haven't done my homework. Ooooooooo............ Hoooooo........ Hooooo........”
“How can it be - you were at it the whole evening. You don't even get that much homework.”
“Nooooo. I must have some left Hoooooo........ Hooooo........”
So (Saumya's) mummy gets up. Goes through her schoolbag.
“Here - look for yourself Saumya. There is nothing remaining in any of your copies.”
“Hahahaha Haaaaaa......... Haaaaaaaa......”
“Saumya - What has happenned to you? Now why are you laughing hysterically?”
“I have gone mad - Haha Haaaaaa......... Haaaaaaaa...... Haha”
The laughter went on and me and my wife were left staring at each other.