अभी तो मैने ब्लॉग बनाया ही था कि भारत सरकार ने सारे ब्लॉगस्पॉट पर प्रतिबंध लगा दिया। सारे ब्लॉग जगत क्या सारे विश्वजाल पर इसकी चर्चा भरी पड़ी है। देखिये गूगल, बॉईंग - बॉईंग, और स्लैशडॉट पर। इसके विरुद्ध विकिया पर लोग एकजुट हो गये हैं।
भईया भारतवासियों की यही ज़िंदगी है। सरकार हो कि गुंडे कि माफ़िया या कोई और - जिसका जो मन करता है कर डालता है। दूसरे भी रहते हैं दुनिया में - इसका ख़याल तो तब आये जब अभी जो सर पर डंडा बजा रहा है उससे फ़ुरसत मिले। और डंडा बजाने वालों की कमी नहीं हमारे देश में। सरकार अगर इंटरनेट उपभोक्ताओं पर बजा रही है तो उसके सर पर आतंकवादी और बाकी दुनिया। ठीक हो न हो, सही हो न हो, "कुछ" तो करना ही है और वही हो रहा है। यहाँ ज़्यादातर यही होता है। या तो कुछ नहीं होगा, या "कुछ" हो जायगा - सही हुआ तो आपका भाग्य।
आशा करता हूँ कि भविष्य में इतना भाग्य पर निर्भर न रहना पड़े और हम भारतवासी सोच समझ कर काम करना सीख लें।
Hey! I just created this blog and the GOI bans whole blogspot. Are we in competition with China or what? Hot topic not just among bloggers but the whole Internet. Just take a look at Google, BoingBoing, and Slashdot. People have come together against it at Wikia.
Well, this is life in this country. Be it the government, the Mafia or the local thugs / crimelords, they just do what they like. They just dont get the idea that the world is not just limiteded to themselves. How can they when they are busy getting out from the pressure being put on them.
The government pressurizes netizens and is in turn pressurized by the terrorists and the world community. "Something" must be done and it is being done without giving any thought to the fact that is it effective? is it appropriate?. This is how most things are dealt with here. Either nothing is done or "something" is done. Your good luck if it is to your benefit.
I hope that in future we Indians depend less on luck and learn to act respnsibly.
मंगलवार, 18 जुलाई 2006
रविवार, 16 जुलाई 2006
Hello World! / प्रणाम विश्ववासियों
ॐ गं गणपतये नमः
अंततोगत्वा! आखिरकार!! अपने विचार और दृष्टिकोण दुनिया से बाँटने मै ब्लॉग जगत में आ ही गया। अभी - अभी कुछ थोड़ी सी क्लिकें कर के यह ब्लॉग बना डाला। इसे आगे और बदलूँगा और बढ़ाऊँगा। आरम्भ करने को ऐसा करूँगा कि सब कुछ हिन्दी में भी लिखूँगा और अंग्रेज़ी में भी। इससे अपनी बातें अपनी भाषा में भी रहेंगी और दुनिया भर की भी समझ में आयेंगी। देखते हैं आगे कैसा चलता है।
Salutations to Lord Ganesh
Finally! At last!! Here I am to share my views and thoughts with the world. Just created this blog with some quick clicks and default values. Surely this will evolve and change. For starters, I will like to do all my postings in Hindi as well as English so that I am able to retain my original expressions and thoughts as well as communicate with the largest demographic. Lets see how well this goes.
अंततोगत्वा! आखिरकार!! अपने विचार और दृष्टिकोण दुनिया से बाँटने मै ब्लॉग जगत में आ ही गया। अभी - अभी कुछ थोड़ी सी क्लिकें कर के यह ब्लॉग बना डाला। इसे आगे और बदलूँगा और बढ़ाऊँगा। आरम्भ करने को ऐसा करूँगा कि सब कुछ हिन्दी में भी लिखूँगा और अंग्रेज़ी में भी। इससे अपनी बातें अपनी भाषा में भी रहेंगी और दुनिया भर की भी समझ में आयेंगी। देखते हैं आगे कैसा चलता है।
Salutations to Lord Ganesh
Finally! At last!! Here I am to share my views and thoughts with the world. Just created this blog with some quick clicks and default values. Surely this will evolve and change. For starters, I will like to do all my postings in Hindi as well as English so that I am able to retain my original expressions and thoughts as well as communicate with the largest demographic. Lets see how well this goes.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)